पासी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लालू यादव

पासी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लालू यादव

सासाराम : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज यानी रविवार को 10 सर्कुलर रोड आवास से रोहतास के लिए रवाना हुए। पासी समाज के कार्यक्रम में लालू यादव शिरकत करने के लिए रोहतास जिले के दावथ के बभनौल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद सुधाकर सिंह और विधायक राजेश गुप्ता आदि साथ में थे। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब पूछा गया कि सीएम नीतीश कुमार कल से अपने प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें यात्रा पर निकलने दीजिए। वह इसी तरह यात्रा पर निकालते रहते हैं। इसका कोई मायने नहीं है। बता दे कि राजद नेता व अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कबूल खान के पुत्र के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने लालू प्रसाद यादव बभनौल पहुंचे थे।

यह भी पढ़े : लालू यादव के भतीजे पर रंगदारी मांगने को लेकर केस दर्ज

यह भी देखें :

सलाहुद्दीन की रिपोर्ट

Share with family and friends: