पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी थोड़ी देर पहले पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। लालू यादव के साथ उनके छोटे बेटे व बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। लालू यादव से जब मीडिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में चर्चा की तो भड़क गए। पटना एयरपोर्ट पर हुए नरेंद्र मोदी के नाम सुनते ही लालू प्रसाद गुस्सा गए।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। लालू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में जा रहे हैं मोदी को हटाकर दम लेंगे। 19 दिसंबर यानी कि मंगलवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होगी।
आफताब आलम की रिपोर्ट