लालू यादव Darbhanga के लिए रवाना, मुकेश सहनी के पिता को देंगे श्रद्धांजलि

Darbhanga

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दरभंगा के लिए रवाना हुए हैं। लालू दरभंगा में पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के आवास पर जा कर उनके पिता जीतन सहनी को श्रद्धांजलि देंगे। लालू यादव अपने विशेष रथ से दरभंगा के लिए रवाना हुए थे। बताया जाता है कि बीते दिन मुकेश सहनी के घर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में लालू यादव शामिल होने वाले थे लेकिन किसी कारणवश नहीं जा सके थे जो आज अचानक दरभंगा के लिए रवाना हो गए हैं।

खबर थी कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुकेश सहनी के यहां जाने वाले थे लेकिन वे नहीं गए हैं। उनके साथ रथ में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक और समीर महासेठ मौजूद हैं। बता दें कि बीते 16 जुलाई को मुकेश सहनी के दरभंगा जिलान्तर्गत विरौल थाना क्षेत्र के सुपौल बाजार स्थित घर पर उनके पिता की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। शुक्रवार को उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी जिसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई नेता और मंत्री भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें-  झारखंड में BJP की टेंशन बढ़ाएंगे नीतीश? पटना में…

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Darbhanga Darbhanga Darbhanga

Darbhanga

Share with family and friends: