Land for Job Case : लालू और तेजस्वी के समन पर फैसला टला, सितंबर में तारीख तय

Land for Job Case : लालू और तेजस्वी के समन पर फैसला टला, सितंबर में तारीख तय

दिल्ली : जमीन के बदले नौकरी (लैंड फॉर जॉब) से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज फैसला टल गया है। पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों पर कोर्ट सात सितंबर को फैसला सुनाएगा। ईडी ने इस मामले में छह अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है।

6 अगस्त को दाखिल की थी सप्लीमेंट्री चार्जशीट

इससे पहले अदालत ने इन आरोपियों को समन भेजने पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने ईडी की दलीलें सुनने के बाद अभियोजन पक्ष की शिकायत (ईडी का आरोपपत्र) पर आदेश सुरक्षित रख लिया। ईडी ने इस मामले में छह अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी।

यह भी पढ़े : लैंड फॉर जॉब मामला : राबड़ी, मीसा और हेमा को मिली अंतरिम जमानत

यह भी देखें : 

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: