Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू – तेजस्वी को बड़ा झटका ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में रची गई घोटाले की साजिश
पटना / दिल्ली : Land For Job Case मामले में लालू – तेजस्वी को बड़ा झटका । कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी मे इस घोटाले की साजिश रची गई । कोर्ट ने कहा कि इस मामले मे आरोपी व्यापक साजिश मे शामिल थे ।
इससे लालू यादव के परिवार को फायदा मिला ।
Land For Job Case : IRCTC से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव,तेजस्वी यादव ,राबडी देवी के खिलाफ आरोप तय कर दिया है । लालू प्रसाद यादव, राबडी देवी ,तेजस्वी यादव समेत सभी आरोपियों की मौजूदगी में तय किया आरोप। कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी मे इस घोटाले की साजिश रची गई । कोर्ट ने कहा कि इस मामले मे आरोपी व्यापक साजिश मे शामिल थे । इससे लालू यादव के परिवार को फायदा मिला । सभी आरोपियों पर अपराधिक साजिश रचने का चलेगा मुकदमा।
मीसा भारती आवास पहुँचा लालू परिवार, कोर्ट के आदेश पर बनेगी आगे की रणनीति
लैंड फांर जांब मामले में लालू परिवार को बड़ा झटका लगा है । बिहार चुनाव से ठीक पहले इसे महागठबंधन के लिये भी बड़ा झटका माना जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद मीसा भारती आवास पर लालू परिवार का पहुंचना शुरू गया है। अब इस आदेश के आलोक में जो आरोप पत्र तय हुये है उस पर आगे की रणनीति बनेगी ।
कोर्ट के आदेश पर मुखर हुई BJP, कहा जैसी करनी वैसी भरनी
वहीं IRCTC घोटाले में लालू परिवार का नाम आने से विपक्ष और खास कर BJP मुखर हो गयी है । बीजेपी प्रवक्ता ने कहा की जैसी करनी वैसी भरनी ।
वीडियों देखे :
तेजस्वी की परीक्षा की घड़ी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के लिये यह समय परीक्षा की घड़ी जैसी है अगर कोर्ट का फैसला प्रतिकूल आता है तो तेजस्वी के लिये परिवार से पार्टी तक सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो सकता है । यह फैसला बीजेपी के लिये एक चुनावी मुद्दा भी बन सकता है ।
Land For Job Case का इतिहास
जानकारों की माने तो यह पूरा मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहेत उम्मीदवारों से नौकरी के बदले जमीन लेने को लेकर है । इसी मामले को लेकर सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव के साथ कई लोगों पर आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगाए हैं ।
Highlights