जहानाबाद : बिहार में अब किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं की मनमानी नहीं चलेगी. भूमाफिया चाहे कितना भी दबंग क्यों न हो, अब मनमानी नहीं चलेगी. जमीन मापी के बाद अगर उनकी भवन या उनकी इमारत सरकारी जमीन में बनी होगी तो उसे हर हाल में हटाना होगा. नहीं तो सरकार बुलडोजर लगाकर उसे तोड़ेगी. उक्त बातें बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कही.
जहानाबाद में भाजपा के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री रामसूरत राय ने जहानाबाद के गौरक्षणी स्थित माता मांडेश्वरी दरबार पहुंचकर मां देवी की पूजा अर्चना की. पूजा के बाद मंत्री रामसूरत राय ने बताया कि हम जहानाबाद अपने पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आया हूं. इससे पहले मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन किया.
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मंदिर के कार्यकर्ताओं ने मंत्री रामसूरत राय को शॉल एवं माता की चुनरी भेंट किया. इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक धीरेंद्र शर्मा उर्फ पप्पू, माता मुंडेश्वरी दरबार के अध्यक्ष सुवेश राज, पुजारी भोला पांडे, सौरभ कुमार एवं नागेंद्र उर्फ गुड्डू बाबा मौके पर उपस्थित थे.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार
अब लड़कियों की शादी 16 वर्ष में होगी! जानिए मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने क्या कहा