Latehar : लातेहार में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब गहरी खाई में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान छिपादोहर थाना क्षेत्र के सैलरियाटांड़ के रहने अरविंद सिंह के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
Highlights
ये भी पढ़ें-Dhanbad : महिला मरीज की मौत के बाद फूटा परिजनों को गुस्सा, जमकर हंगामा करते हुए कर दिया…
Latehar : पिटाई की डर से भाग रहा था और खाई में जा गिरा
दरअसल बात ऐसी है कि मृतक अरविंद सिंह अपने भाई राहुल सिंह के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर लातेहार से अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी दरमियान कोने गांव के समीप रास्ता पार कर रही एक युवती को बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवती सड़क पर ही जा गिरी वही बाइक सवार अरविंद और उसका भाई भी सड़क पर जा गिरे।
ये भी पढ़ें- Breaking : बजट से पहले गरजे सुप्रियो-भाड़े पर ही सही असम सीएम को लाइए और…
इसी बीच ग्रामीण एकजुट होने लगी और धीरे-धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इसी बीच स्थानीय लोगों ने युवको को पकड़ने की कोशिश की तो डरकर दोनों जंगल की ओर भागने लगे। अंधेरा होने के कारण अरविंद को खाई नहीं दिखी और वह गहरी खाई में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गए।