Latehar Crime : लातेहार में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पलामू एसीबी की टीम ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को 50 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम रोशन कुमार बक्शी बताया जा रहा है।
Highlights
Latehar Crime : बिल निकासी के एवज में की गई थी घूस की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक बिल निकासी के एवज में अधिकारी के द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थी। एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारी को घूस लेते हुए रंगेहात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।