मुजफ्फरपुर : मनियारी थाना क्षेत्र ट्रिडेंट पब्लिक स्कूल के पास आलू, प्याज और टमाटर से लदा एक ट्रक 10 फिट नीचे पानी भरे एक गड्ढे में पलट गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. ट्रक के पलटते ही चालक और उपचालक कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि दोनों घायल भी हो गए. मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई औऱ आलू, टमाटर और प्याज को देखकर लूटने का काम शुरू कर दिया. इसके बाद जिससे जितना हो सका उतना सब्जी लूटकर फरार हो गए.
इधर,घटना की सूचना मनियारी थाने की पुलिस को दी गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक यूपी के कानपुर से आ रही थी उसमें आलू प्याज के साथ ही टमाटर लदा था. इसे खगड़िया जिला के नारायणपुर में उतारना था और ये इसी क्रम में ट्रिडेंट पब्लिक स्कूल के समीप एक अनियंत्रित कंटेनर को ओभर टेक से बचाने के चक्कर मे ट्रक हाइवे किनारे 10 फिट नीचे पानी भरे गड्ढे में जा पलटा. ट्रक यूपी नंबर का है. वही घायल चालक रोहित व उपचालक मोहित यूपी के कानपुर के रहने वाले है इस घटना की सूचना पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची है ट्रक को निकालने की कवायद शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : विशाल