आखिर किसने रौंदा मोर्निंग वाक पर निकली महिला को

Baghmara-कतरास थाना क्षेत्र के मेहताडीह के समीप रफ्तार का कहर से एक महिला की मौत हो गई. मृतिका की पहचान अरविंद शर्मा की 54 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रुप में हुई है.

बताया जा रहा है कि मृतिका आशा देवी सुबह-सुबह सड़क के किनारे टहल रही थी. तभी किसी अज्ञात वाहन ने रौंद डाला. शव का हालत देख किसी भारी वाहन से दुर्धटना की आशंका जताई जा रही है.

कतरास पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज  दिया गया है.

हादसे से आक्रोशित परिजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझाकर कर शांत कराया और अंचलाधिकारी से बात कर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

यहां यह बता दें कि यह काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है और इसी रास्ते से कोयले से लदे भारी वाहनों का आवागमन होता है. इसके पहले भी कई दुर्घटनाएं होते रही है. प्रशासन की ओर से कभी इस तरह के मामले में कार्रवाई नहीं होती. खास कर सुबह-सुबह नगरवासियों के मोर्निंग वाक के लिए कोई बेहतर व्यवस्था भी नहीं है. विकल्प के अभाव में लोग सड़क पर ही मोर्निंग वाक करते नजर आते है. इसके कारण इस तरह की घटनाएं होते रहती है. यदि प्रशासन सतर्क हो, कम से कम सुबह-सुबह वाहनों के रप्तार को नियंत्रित करे तो इन हादसो को टाला जा सकता है.

Next

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 2 =