पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान, जानिये कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर

पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान, जानिये कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर

खटकड़कलां : पंजाब के मुख्यमंत्री बने भगवंत मान, जानिये कॉमेडियन से सीएम बनने तक का सफर- आम आदमी पार्टी के नेता

भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

उन्होंने 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

इस समारोह में पंजाब से लाखों लोग जुटे.

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बारे में जानिए

  • आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं
  • संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.
  • लोकसभा सांसद और पंजाब में आप के संयोजक हैं
  • लोकसभा में एक मात्र आम आदमी पार्टी के सांसद है
  • 2014 लोकसभा चुनाव के पहले आप में शामिल हुए थे.
  • पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है.
  • अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं.
  • जट सिख समाज से आते हैं जिसका पंजाब में दबदबा है.
  • युवा नेता भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है.
  • हालांकि आलोचक उन्हें अनुभवहीन बताते हैं और उनपर शराब की लत के आरोप भी लगते हैं.

सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई- भगवंत मान

शपथग्रहण से ठीक पहले भगवंत मान ने ट्वीट किया है- ”सूरज की सुनहरी किरण आज एक नया सवेरा लेकर आई है. शहीद भगत सिंह और बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए आज पूरा पंजाब खटकड़ कलां में शपथ लेगा. शहीद भगत सिंह जी की सोच पर पहरा देने के लिए मैं उनके पैतृक गांव खटकड़ कलां के लिए रवाना हो रहा हूं.”

कॉमेडियन रह चुके हैं भगवंत मान

भगवंत मान एक फेमस कॉमेडियन रह चुके हैं जिन्होंने कपिल शर्मा के साथ टीवी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चौलेंज में हिस्सा लिया था. जहां से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली.

एक्टिंग में थी दिलचस्पी

बता दें कि भगवंत को शुरू से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी. इसलिए वो फिल्मों में आ गए और उन्होंने फिल्म ‘कचहरी’ से अपने करियर की शुरुआत की.उन्होंने करीब 12 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.

2014 में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

भगवंत मान ने राजनीति की ओर रुख किया और मार्च 2014 में पंजाब की पीपल्स पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. वो साल 2014 से लोकसभा के सदस्य हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बनाया गया. अब पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना सीएम का उम्मीदवार बनाया है.

https://22scope.com/national/cm-bhagwant-mann-married-gurpreet-16-years-younger-to-him/

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =