पंजाब चुनाव : 50 हजार से ज्यादा वोट से जीते भगवंत मान, कैप्टन ने दी बधाई
चंडीगढ़ : पंजाब चुनाव : 50 हजार से ज्यादा वोट से जीते भगवंत मान, कैप्टन ने दी बधाई- आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और धुरी से उम्मीदवार भगवंत मान सिंह जीत गये है. भगवंत मान करीबन 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीते हैं. भगवंत मान को 78 हजार से ज्यादा वोट मिले, जबकि कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी दूसरे नंबर पर रहे. इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीनियर बादल, अमरिंदर सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता चुनाव हार गए.
Highlights
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भगवंत मान को दी बधाई
पंजाब के विधानसभा चुनावों में आप के पक्ष में आए रुझान पर राज्य के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया है. अमरिंदर सिंह ने लिखा, पूरी विनम्रता के साथ लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं. लोकतंत्र की जीत हुई है, पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत लाइन से ऊपर उठकर पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है. आम आदमी पार्टी पंजाब और भगवंत मान को बधाई.
बता दें कि पंजाब में रुझान के मुताबिक ‘आप’ की सरकार बन रही है. पंजाब में आप 91 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. वहीं शिरोमणी अकाली दल 04, कांग्रेस 19, बीजेपी 2 और अन्य 1 सीटें मिलती दिख रही है. जबकि बहुमत के लिए 59 सीट चाहिए.