Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

गुमला में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में दूषित भोजन से 28 छात्राएं बीमार

Gumla– कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय ,डुमरी में 28 छात्राएं दूषित भोजन खाने के कारण

फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गयी. दो छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

गंभीर रुप से बीमार छात्रों को बेहतर इलाज के लिए गुमला रेफर किया गया है.

फूड प्वाइजनिंग की शिकार छात्राओं ने बताया है कि शाम को सभी छात्राओं को चावल,

दाल और आलू फूलगोभी की सब्जी दी गयी थी. सब्जी से दवा की गंध आ रही थी.

जिसके कारण कुछ छात्राओं ने सब्जी नहीं खाया. लेकिन जिन छात्राओं ने सब्जी खाया

एक घंटे के अन्दर उन्हे पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी.

जब इसकी सूचना वार्डन जेनिफा कुल्लू को मिली तो आनन-फानन में सभी छात्राओं को

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, डुमरी ले जाया गया. रात के दो बजे तक इलाज चलता रहा.

इसके बाद सभी छात्राओं को वापस स्कूल भेज दिया गया, लेकिन सोमवार को एक बार

फिर से कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. सात छात्राओं को एक बार फिर से

अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गंभीर रुप से बीमार दो छात्राओं को गुमला रेफर कर दिया गया.

लेकिन इस पूरे वारदात की खबर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा वरीय पदाधिकारियों को नहींं दी गयी,

किसी तरह इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी मनीष कुमार को मिली ,

मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने विद्यालय का दौरा किया,

इसके बाद मामले की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को मिली.

इस मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहें.

जबकि वार्डन किसी मीटिंग में शामिल होने के लिए गुमला में है. घटना के बाद अभिभावकों में रोष है.

इस संबंध में डॉ. रोशन खलखो ने कहा की  पूरा मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है.

यह सब्जी में छींटे गए  कीटनाशक का असर हो सकता है. सात छात्राओं को ओपीडी में भर्ती किया गया है,

दो गंभीर रुप से बीमार छात्राओं को गुमला रेफर कर दिया गया है, 20 छात्राओं को दवा

देकर विद्यालय में ही आराम करने की सलाह गयी है.

रिपोर्ट- रणधीर निधी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe