Chatra– चतरा पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब माफिया के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई में चार लाख रुपये का अवैध अंग्रेजी शराब के साथ राजस्थान का रहने वाला एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चतरा के रास्ते अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए जोरी थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित कर प्रतापपुर मोड़ से टवेरा गाड़ी से एरिस्टोक्रेट प्रीमियम कंपनी के 750 एमएल का 108 बोतल, 180 एमएल का 1536 बोतल व्हिस्की के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का कहना है कि शराब की डिलीवरी गया जिले के डोभी में एनएच पर करनी थी.
पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने कहा कि शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा. शराब तस्करी के लिए चतरा को सेफ जोन माना जाता है.
रिपोर्ट- सोनू भारती