Thursday, July 31, 2025

Related Posts

मौसम में बदलाव के आसार, पुरवइया हवा से मिल सकती है थोड़ी राहत   

Weather will change in Bihar

Patna- Weather will change in Bihar- बिहार में पुरवइया हवा चलने के कारण मौसम में थोड़ा परिवर्तन देखने

को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक आशीष सिन्हा ने बताया कि आने वाले अगले दो से 3 दिनों तक पुरवइया हवा

चलने की संभावना है, जिसके कारण हवा में नमी आएगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.

पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण, अररिया, सुपौल, किशनगंज सहित हिमाचल के क्षेत्रों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी होने

के कारण थोड़ी बारिश होने की संभावना है.

वही मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जो तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रह रहा था,

वह 40 डिग्री के आसपास रहेगा.

वहीं न्यूनतम तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहा था वह अब 36 से 38 के बीच रहेगा.

आने वाले अगले दो से 3 दिनों तक लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी,

लेकिन उसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.

बता दें कि अभी बिहार में मौसम काफी उमस भरा है, लू के चलते लोगों का जीना मुहाल बना हुआ है.

लोग दोपहर होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं, गर्मी से थोड़ी सी भी राहत लोगों में उम्मीद जगा रही है.

वैसे यह राहत भी मात्र दो चार दिन की ही होगी.

उसके बाद गरमी एक बार फिर से अपने रफ्तार में वापस आयेगी.

To watch video edition click here https://youtu.be/uP4ZGqd5M7k

रिपोर्ट-प्रणय राज

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe