औरंगाबाद : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच कई भारतीय छात्र फंसे हैं. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे छात्र अपने परिवार वालों से वहां का दर्द बयां कर रहे. वही अपने बच्चों की ऐसी दूर दशा देख कर परिजन भी बेहद परेशान हैं. इन दिनों रूस और यूक्रेन में भारी बमबारी हो रही, इसी बीच औरंगाबाद जिला के बारुण थाना क्षेत्र के पंडित विभाग ग्राम निवासी अरविंद सिंह के पुत्र संदीप इस युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसा हुआ है.
जो 2018 में डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गया हुआ था. रूस की भारी बमबारी से संदीप ने अपने देश के प्रधानमंत्री से गुहार लगाई की उसकी जान संकट में है और कभी भी रूसी बम का शिकार हो सकता हैं. इसलिए जल्द से जल्द उसे वहां से निकाला जाए. इस बात को लेकर के संदीप के परिजन भी भारत सरकार से अपने बेटा को घर वापसी को लेकर गुहार लगाया है.