रांचीः 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया। कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए आम लोगों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी।
मौके पर मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां और आगे की योजनाओँ का जीक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था और गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य के विकास में सभी वर्गों और समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
रोजगार के मुद्दे पर सीम ने कहा कि रोजगार शुरु करने के लिए ऋण पर अनुदान दिया जा रहा है। राज्य की मुख्य समस्या कुपोषण के लेकर राज्य सरकार सजग है। कोरोना काल में भी आंगनबाड़ी के माध्यम से पौष्टिक आहार बच्चों तक पहुंचाया गया। इसी तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी सरकार की प्राथमिकता है। पंचायत स्तर पर 4000 आदर्श विद्यालय की परिकल्पना की गई है। उच्च शिक्षा में राज्य के युवा अधिक से अधिक जायें, इसकी कोशिशें जारी है।
स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई है। बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है, स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है।
सर्द हवा और तेज बारिश के बीच मोरहाबादी मैदान के फुटकर दुकानदारों का विरोध प्रर्दशन