स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में बच्चों का वजन और ऊंचाई का हुआ परीक्षण

बगहा : स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा में बच्चों का वजन और ऊंचाई का हुआ परीक्षण- छह

साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का

आयोजन किया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,

बेतिया, कैंप बगहा में कमांडेट चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. विनय अग्रवाल

और 29वीं वाहिनी सशस्‍त्र सीमा बल, बगहा के कमांडेंट चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. ममता अग्रवाल ने

स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. यह कार्यक्रम 27 मार्च तक आयोजित होगा.

वजन का माप तोल व स्‍वास्‍थ्‍य का परीक्षण

यह चर्चा कैंप के अंदर पारिवारिक आवासों में रह रहे कार्मिकों के 0 से 6 वर्ष तक की

आयु वर्ग के बच्‍चों के लिये उनके पोषण स्‍तर में सुधार लाना और बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य एवं

पोषण से संबंधित मुद्दों पर हुई. इस स्‍पर्धा के अंतर्गत बच्‍चों की

लंबाई और वजन का माप तोल व स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया.

नियमित हो निगरानी- कमांडेंट चिकित्‍सा अधिकारी

कमांडेंट चिकित्‍सा अधिकारी डॉ विनय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि, स्‍वस्‍थ बालक-बालिका स्‍पर्धा का आयोजन, बच्‍चों को स्‍वस्‍थ्‍य व पोषण के प्रति जागरूक बनाने के उद्देश्‍य से किया गया है. 21वीं वाहिनी के कमांडेंट चिकित्‍सा अधिकारी डॉ ममता अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि, यह स्‍पर्धा बच्‍चों में कुपोषण और समय पर उपचारात्‍मक हस्‍तक्षेप के लिए नियमित निगरानी के महत्‍व को स्‍थापित करेगी. स्‍पर्धा के दौरान 0 से 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्‍चों की लंबाई और वजन का डेटा संकलित करने में मदद मिलेगी.

वहीं उषा डंगवाल संदीक्षा ने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि, सभी बच्‍चों को समय पर आहार मिलनी चाहिए, ताकि पोषण से संबंधित कुपोषण मुक्त हो सके. अल्‍प पोषण इत्‍यादि बीमारियों को जड़ से खत्‍म करने पर बल दिया ताकि स्‍वस्‍थ भारत का निर्माण हो सके. इस स्‍पर्धा में 21वीं वाहिनी बगहा के 27 बच्‍चे एवं 65वीं वाहिनी के 60 बच्‍चे सम्मिलित रहे. कार्यक्रम में पंकज डंगवाल, डॉ. विनय अग्रवाल कमांडेंट, डॉ. ममता अग्रवाल, उषा डंगवाल संदीक्षा मौजूद रहीं.

रिपोर्ट : अनिल कुमार

वजन कैसे घटाएं? (Vajan Kaise Kam Karen)

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 7 =