तमाम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा मंत्रियों का बंगला Ranchi- राज्य गठन के बाद पहली बार मंत्रियों के लिए बंगला के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है. मॉस एन वायड की डिजायन पर केएमवी ने इस निर्माण कार्य की शुरुआत...
तमाम आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा मंत्रियों का बंगला
Ranchi- राज्य गठन के बाद पहली बार मंत्रियों के लिए बंगला के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है.
मॉस एन वायड की डिजायन पर केएमवी ने इस निर्माण कार्य की शुरुआत की है. वास्तु एवं पर्यावरण का पूरे ख्याल रखते हुए 9 एकड़ में मंत्रियों के लिए 11 बंगले का निर्माण करवाया जा रहा है.
इसके निर्माण में करीबन 69.90 करोड़ की लागत आने की संभावना है.
आगामी 24 महीने में इस निर्माण कार्य को पूरा होने की संभावना है.
मंत्रियों के लिए बनने वाले बंगले अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे.
वास्तु शास्त्र का रखा जा रहा है पूरा ध्यान
प्रत्येक बंगले के सामने का हिस्सा पूरब दिशा में होगा तथा बंगले का शेष हिस्सा पूर्वोत्तर दिशा में होगा.
स्नानागार, शौचालय, किचन, आवासीय कार्यालय, प्रतीक्षालय एवं शयन कक्ष के निर्माण में वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया है.
बंगले डूपलेक्स आकार में दो तल के बनाये जा रहे है.
भूतल पर दो शयन कक्ष, प्रतीक्षालय, बैठक कक्ष, दो शौचालय, पेंट्री कक्ष, डायनिंग हॉल का निर्माण किया जायेगा.
प्रत्येक बंगलों में बालकनी युक्त पांच शयन कक्ष बनेगा. प्रथम तल पर मास्टर बेडरूम सहित कुल तीन बेडरूम बनाया जायेगा.
मंत्री बंगलों परिसर में क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम, ओपेन जिम चिल्ड्रेन प्ले जोन लाउंज एवं बालीबाल एवं बैडमिंटन कोर्ट की भी सुविधा रहेगी.
मंत्री बंगलों में सुरक्षा गार्ड भी बनाया जायेगा.
पूरा परिसर हरियाली युक्त रहेगा. लैंड स्केपिंग करा कर उम्दा किस्म के घास लगाये जायेंगे.
छायादार एवं फलदार वृक्ष से पूरा परिसर आच्छादित रहेगा.
छायादार एवं फलदार वृक्ष से पूरा परिसर आच्छादित रहेगा.
परिसर में फुटपाथ के साथ साइक्लिंग के लिए पाथ वे बनेगा.
योगा पार्क के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है.
अब तक राज्य में माननीय मंत्रियों के लिए बंगलों का निर्माण नहीं हुआ था.
माननीय मंत्री पुराने बंगलों में रह रहे है. वर्तमान सरकार ने पहली
रिपोर्ट- मदन
Highlights