धनबाद : 29 दिसंबर को हेमंत सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है. दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार ने राज्य की जनता को करोड़ों की सौगात देने का निर्णय लिया है. धनबाद में 105 करोड़ की 65 योजनाओं का सीएम ऑनलाइन उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे. इसके लिए सभी विभागों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिन योजनाओं का निर्माण हो गया है, उन्हें हैंडओवर लेने की प्रक्रिया भी विभागीय स्तर पर तेज कर दी गई है. दर्जनों भवनों, पार्क व विवाह भवन तैयार हो गए हैं. गोल्फ ग्राउंड में 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के खुलने का शहर के लोगों को काफी समय से इंतजार है. पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. वहीं नावाडीह स्थित बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब आमजनों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए खुल जाएगा. इसका निर्माण 2008 से ही चल रहा था. 13 साल बाद यह तैयार हुआ है. पिछले साल से निर्माण कार्य में तेजी आई थी. 29 को इसे जनता को समर्पित किया जाएगा. इस स्टेडिएम में 4000 दर्शकों के बैठने की भी व्यवस्था है. 13 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है.इसके अलावे एसएनएमएमसीएच में लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्मित पीजी ब्लॉक और गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है. 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री इन भवनों का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. कॉलेज में पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों को अब लैब की सुविधा इस ब्लॉक में मिलेगी. गर्ल्स हॉस्टल के बनने से छात्राओं के रहने की समस्या काफी हद तक दूर हो जाने की उम्मीद है.
रिपोर्ट :वाक थ्रू राजकुमार