बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित डालमिया सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड (भारत) प्लांट के दूसरी इकाई की आधारशिला रखी. इस यूनिट के निर्माण में ग्यारह माह का समय लगने की संभावना बतायी जा रही है. नए प्लांट के निर्माण के बाद डालमिया सीमेंट की उत्पादन क्षमता 2.6 मिलियन टन प्रतिवर्ष हो जाएगी. इस यूनिट के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और बोकारो को सीमेंट उत्पादन के लिए भी जाना जाएगा.
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक रिति-रिवाज से उनका स्वागत किया गया. मंच पर उपस्थित अतिथियों ने दीपक जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल की सफलता बतायी. साथ ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के मामले पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारा प्रयास झारखंड में रोजगार की संभावनाओं का निर्माण कर पलायन को रोकना है.
कार्यक्रम के दौरान मंच पर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, बोकारो विधायक विरंची नारायण, गोमिया विधायक लम्बोदर महतो, बेरमो विधायक जय मंगल सिंह, प्रधान सचिव राजीव अरूण एक्का, सचिव विनय चौबे, उद्योग सचिव पूजा सिंघल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, क्षेत्रीय निदेशक जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र कृतिश्री, डालमिया सीमेंट (भारत) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पुनित डालमिया, डालमिया सीमेंट (भारत) प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ महेन्द्र मसंघी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- चुमन