कटिहार : कटिहार के सरकारी जिम में संसाधनों का घोर अभाव है. इसके बावजूद राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एक महिला सहित चार वेटलिफ्टरों ने अपना जौहर दिखाया. अपने-अपने वर्ग में वेटलिफ्टिंग कर इन लोगों ने मेडल जीतकर जिला का नाम रौशन किया है.
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन में यह लोग राज्य के नाम ऊंचा करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आयोजन की भी तैयारी कर रहे हैं. सुदूर इलाके में वेटलिफ्टिंग से जुड़ी तैयारी को लेकर काफी परेशानी हो रही है. वहीं महिला और पुरुष वेटलिफ्टर ने कहा कि बीस साल से अधिक समय से कटिहार में यह सरकारी जिमखाना है, लेकिन अब तक जरूरी सुविधा और संसाधन उपलब्ध नहीं हो पायी है. इसके बावजूद हमलोग अपने दम पर पसीना बहाते हुए अपने फौलादी हौसले के दम पर इतिहास रचना चाहते हैं. जिसकी तैयारी हमलोग हर रोज यहां करते हैं.
कटिहार के सरकारी जिम में राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाले इन खिलाड़ियों की परेशानी और आगे की तैयारी पर वेटलिफ्टरो ने कहा कि अगर राज्य सरकार व्यवस्था सही कर दे तो वेटलिप्टिंग में भी बिहार के खिलाड़ी परचम लहरा सकते हैं.
रिपोर्ट : श्याम