जमीन घोटाले मामले में बिल्डर शिवकुमार के यहां ईडी कर रही छापेमारी

रांची: जमीन घोटाले मामले में ईडी की टीम राजधानी रांची में बिल्डर शिवकुमार के यहां छापेमारी कर रही है.जानकारी के अनुसार यह छापेमारी झारखंड के और भी कई जिलों में चल रही है.

बता दें कि ईडी की टीम ने जमीन घोटाले मामले में आईएएस छवि रंजन समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. जमीन घोटाले मामले में ईडी को जानकारी मिली थी कि और भी कई लोग शामिल हैं, जिसके बाद ईडी ने NUCLEUS MALL के मालिक विष्णु अग्रवाल से भी पूछताछ किया था.

Share with family and friends: