नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के जंगल में हुआ मुठभेड़
Palamu– नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षा बल और टीएसपीसी में मुठभेड़ की खबर है.
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही जिले के वरीय पुलिस अधिकारी और सीआरपीएफ के टीम मौके पर पहुंच गयी है.
बताया जा रहा है कि टीएसपीसी के कमांडर उज्वल जी के दस्ता के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ हुई है.
पुलिस ने मुठभेड़ वाले स्थल के कई सामान बरामद किया है. मुठभेड़ में रंजन जी को गोली लगने की खबर भी आ रही है.
लेकिन पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है, कल इस मामले में विस्तृत ब्योरा देने की बात की जा रही है.
बता दें कि पलामू में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (TSPC) काफी सक्रिय है, पुलिस टीएसपीसी के साथ ही अन्य सभी नक्सली संगठनों पर लगातार कार्रवाई कर रही है.
पुलिस कार्रवाई के लातेहार, लोहरदगा से कई कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
यह कार्रवाई भी उसी सर्च अभियान का एक हिस्सा है.
वैसे आज की कार्रवाई में कौन कौन से नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई इसकी जानकारी कल ही मिल पायेगी.
लेकिन आशंका इस बात की है कई कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी इसमें हुई है.
इसे भी पढ़ें