परिजनों का पुलिस पर आरोप, बेगुनाहों को भेजा गया जेल, मामले की हो निष्पक्ष जांच

सहरसा : परिजनों का पुलिस पर आरोप, बेगुनाहों को भेजा गया जेल- जिले के

नवहट्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत विगत 14 मार्च को अपराधियों ने रमेश चौधरी नामक

सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है.

लोगों ने थाने का घेराव किया और थाना के भीतर तोड़ फोड़ भी किया.

हालांकि घटना के बाद जिले की पुलिस कप्तान लिपि सिंह ने

प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा किया कि घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर ली गयी है.

जबकि इस मामले को लेकर मृतक सीएसपी संचालक रमेश चौधरी के

भाई और मां ने बताया कि जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने की है, वो किसी दूसरे कांड में जेल भेजे गए है.

मेरे भाई की हत्या जिसने की वह अबतक जेल नहीं गया है.

दूसरी और इस घटना के बाद पुलिस ने यहां के दर्जनों लोगों को निर्दाेष फंसाया है

और उनलोगों के ऊपर कांड संख्या 63 / 22 दर्ज कर दिया गया है.

पुलिस ने निर्दोष लोगों को फंसाया

अनशन पर बैठे लोगों ने बताया कि पुलिस ने जिस पर केस दर्ज किया उसमें दर्जनों व्यक्ति उस दिन मौजूद थे ही नहीं. जो मौजूद नहीं थे उनका भी नाम राजनीति के तहत घसीट दिया गया है. इस मामले को लेकर समाजिक कार्यकर्ता सुनील सिंह ने बताया कि रमेश चौधरी हत्या कांड राजनीति रोटी सेकने का काम यहां के नेताओं ने शुरू किया है. उन्होंने बताया कि आगामी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर यहां के कुछ लोगों ने कुछ लोगों को जबरदस्ती फंसा दिया है. वहीं अशोक चौधरी ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों को पुलिस गिरफ्तार करे और पुलिस ने जो दर्जनों निर्दाेष लोगों को फंसाया है उनको इस कांड से मुक्त करें.

हत्यारे की हो गिरफ्तारी

वहीं लगातार पांचवें दिन अनशन पर बैठे मृतक रमेश चौधरी की मां सीता देवी ने बतायी कि जो मेरे बेटे की हत्या में शामिल है उनकी गिरफ्तारी हो. मेरे बेटे का लूटा हुआ लेपटॉप सहित सभी समान वापस मिले. उन्होंने कहा कि जब तक हमलोगों की मांग नहीं सुनी जायेगी तब तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बने रहेंगे.

नीतीश सरकार कराए निष्पक्ष जांच

वैसे अब तक स्थानीय महिषी विधानसभा के जदयू विधायक गूंजेश्वर साह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने पीड़ित से मिलकर उनकी बातों को सुना. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने बताया कि मैं पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि पीड़ित की मांग को सुना जाय. उन्होंने बताया कि स्थिति बहुत खराब होती जा रही है. नीतीश सरकार इस पर ध्यान दे.

रिपोर्ट: राजीब झा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − ten =