हजारीबाग : प्रखर स्वतंत्रता सेनानी, कुशल प्रशासक व एकीकृत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कृष्ण बल्लभ सहाय की 124वीं जयंती शुक्रवार को मनाई गई. हजारीबाग स्थित केबी सहाय पार्क में उनके परिजन, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं समाज के प्रभुद्ध लोग और विभिन्न राजनितिक दलों के द्वारा जयंती मनायी गयी. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के पौत्र आशीष सहाय एवं उनके परिजन के द्वारा गरीब, असहाय लोगों के बीच कंबल एवं गर्म कपड़े का वितरण किया गया. साथ ही मीनू डाइबिटीज संस्था की ओर से डाइबिटीज मरीज के बीच किट का भी वितरण किया गया.
पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष के साथ कायस्थ सभा के सभी सदस्य गण, कांग्रेस के नेता के साथ हजारीबाग समाज के सभी राजनीतिक दल एवं प्रबुध जन मुख्य रूप से उपस्थित हुए.
केबी सहाय की पौत्र वधू नीना सहाय, वंदना शाह, पदमा सहाय, परपोती प्रिशा सहाय के द्वारा कार्यक्रम के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पूजा का भी आयोजन किया गया. बता दें कि कृष्ण बल्लभ सहाय का जन्म पटना जिले के शेखपुरा में मध्यवर्गीय कायस्थ परिवार में हुआ. उनके पिता का नाम मुंशी गंगा प्रसाद है. उन्होंने सन 1919 में सेंट कोलंबा कॉलेज हजारीबाग से अंग्रेजी आनर्स से प्रथम श्रेणी में स्नातक परीक्षा उतीर्ण की.
रिपोर्ट : आशिष
मेरा मानसिक संतुलन बिल्कुल ठीक-ठाक है, मुख्यमंत्री बनने का सपना नहीं पालता-ललन सिंह