Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

कहां से पकड़ा गया नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी का डिप्टी कमिश्नर इन चीफ

Sahibganj– नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी का डिप्टी कमिश्नर इन चीफ और बोरियो थाना के मोतीपहाड़ी गांव निवासी अरुण साह का फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या के साथ ही बरहेट थाना के एएसआई चन्द्राय सोरेन हत्याकाण्ड में फरार अभियुक्त लखीराम हेम्ब्रम उर्फ एडमिन सिंह सोरेन को झारखंड पुलिस ने आसाम के कोकराझाड़ जिले से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

vlcsnap 2021 12 21 17h16m49s694 22Scope News

साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि  बड़हरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीराम हेम्ब्रम को आसाम के कोकराझाड़ जिले के रंगियाघुटु गांव से गिरफ्तार किया है.  लखीराम हेम्ब्रम नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी का डिप्टी कमिश्नर इन चीफ है.

यहां बता दें कि नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी एक प्रतिबंधित संगठन है, लखीराम हेम्ब्रम  इसी उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. इस पर  हत्या, फिरौती, वसुली को लेकर झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज है. झारखंड पुलिस को लम्बे अर्से से तलाश थी. लेकिन, अब तक यह पुलिस की पकड़ से बाहर था. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेन होने की संभावना है. साथ ही, इस संगठन से जुड़े दूसरे अपराधियों का बारे में अहम सुराग मिल सकता है.

रिपोर्ट-अमन

Next

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe