कहां से पकड़ा गया नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी का डिप्टी कमिश्नर इन चीफ

Sahibganj– नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी का डिप्टी कमिश्नर इन चीफ और बोरियो थाना के मोतीपहाड़ी गांव निवासी अरुण साह का फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या के साथ ही बरहेट थाना के एएसआई चन्द्राय सोरेन हत्याकाण्ड में फरार अभियुक्त लखीराम हेम्ब्रम उर्फ एडमिन सिंह सोरेन को झारखंड पुलिस ने आसाम के कोकराझाड़ जिले से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि  बड़हरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में गठित छापामारी दल के सदस्यों ने गुप्त सूचना के आधार पर लखीराम हेम्ब्रम को आसाम के कोकराझाड़ जिले के रंगियाघुटु गांव से गिरफ्तार किया है.  लखीराम हेम्ब्रम नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी का डिप्टी कमिश्नर इन चीफ है.

यहां बता दें कि नेशनल संथाल लिब्रेशन आर्मी एक प्रतिबंधित संगठन है, लखीराम हेम्ब्रम  इसी उग्रवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. इस पर  हत्या, फिरौती, वसुली को लेकर झारखंड के कई थानों में मामले दर्ज है. झारखंड पुलिस को लम्बे अर्से से तलाश थी. लेकिन, अब तक यह पुलिस की पकड़ से बाहर था. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेन होने की संभावना है. साथ ही, इस संगठन से जुड़े दूसरे अपराधियों का बारे में अहम सुराग मिल सकता है.

रिपोर्ट-अमन

Next

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =