औरंगाबाद : बिहार की लड़कियों ने किया कमाल, टॉप टेन में औरंगाबाद के चार छात्रा- मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में चार औरंगाबाद के छात्राओं ने कमाल किया है. इसमें तीन दाउदनगर की हैं. कमाल यह कि तीनों दाउदनगर की छात्रा और उस पर तुर्रा की रहने वाली हैं.
बताते चलें कि दाउदनगर अनुमंडल गठन का 31वां स्थापना दिवस मना रहा है. ऐसे में यह खुशी कई गुणा बढ़ जाती है. खुशी इस बात की भी कि शिक्षा का माहौल गांव तक पहुंच रहा है. गोह सुदूर देहाती क्षेत्र है. ऐसे में यह उपलब्धि और मायने रखती है.
रामायणी राय ने बिहार में किया कमाल
पटेल इंटर स्कूल दाउदनगर की छात्रा रामायणी राय ने 487 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वह गोह प्रखण्ड मुख्यालय की निवासी हैं. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजार वर्मा गोह की छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने 485 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है. अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद का छात्र शंभू कुमार 481 अंक प्राप्त कर सातवां और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा तृप्ति राज ने 479 अंक हासिल कर प्रदेश में नवां स्थान हासिल किया है.
रिपोर्ट: दीनानाथ