रांची : बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर हाईकोर्ट में जस्टिस एके चौधरी की अदालत ने इस मामले में सुनवाई हुई. अदालत ने चुनाव आयोग को ढुल्लू के नामांकन पत्र समेत चुनाव के दौरान जमा किए गए अन्य दस्तावेज चार सप्ताह में पेश करने को कहा है. ढुल्लू के निर्वाचन को कांग्रेस उम्मीदवार जलेश्वर महतो ने चुनौती दी है. इस मामले में अगली सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी.
जलेश्वर महतो की ओर से याचिका दायर कर कहा गया है कि वर्ष 2019 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतगणना के दौरान काफी गड़बड़ी की गयी थी. कई बूथों पर डाले गए वोट में अधिक मतगणना की गयी थी. इसका विरोध तत्काल उन्होंने चुनाव आयोग से करते हुए लिखित शिकायत की थी. लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने अदालत से ढुल्लू महतो का निर्वाचन रद्द करने का आग्रह किया है. बता दें कि चुनाव में भाजपा के ढुल्लू महतो और कांग्रेस के जलेश्वर महतो के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें ढुल्लू महतो 824 मतों से विजयी हुए थे.
रिपोर्ट: प्रोजेश दास
खतरे में ढुल्लू महतो की विधायकी, हाइकोर्ट के आदेश पर खुला स्ट्रांग रूम का ताला