Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

किसान विरोधी है हेमंत सरकार, केंद्र को कर रही बदनाम- पूर्व कृषि मंत्री

रांची : वर्तमान सरकार किसान विरोधी है. बड़े-बड़े डींग हांक रही है, जबकि जमीनी हकीकत शून्य है. उक्त बातें बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व कृषि मंत्री व बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कही.

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कृषि विभाग की विफलताओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ़ बड़े-बड़े डींग हांक रही है जबकि जमीनी हक़ीक़त शून्य है. ये सरकार किसान विरोधी सरकार है. राज्य सरकार और क़ेंद्र की योजना में अब तक कई योजनाओं में बजट के राशि का शून्य प्रतिशत भी खर्च नहीं किये हैं.

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि किसानों की ऋण माफी की घोषणा अब बंद होने के कगार पर है. दो लाख तक के ऋण की माफी 11 लाख किसानों के लिए घोषणा की गई थी. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने सिर्फ़ 4 लाख किसानों के ऋण सिर्फ़ 50 हज़ार रुपए मांफ किये. बांकि बचे किसानों के नाम ही लिस्ट से ग़ायब के दिए. पैसों की कमी का रोना रोने वाली ये सरकार अपने बजट के पैसे और क़ेंद्र के द्वारा दिए गए पैसों को खर्च नहीं कर पा रही है. सिर्फ़ क़ेंद्र सरकार को बदनाम करने की कोशिश ये सरकार कर रही है. पुरानी योजनाओं को नए नाम देकर ये सरकार काम कर रही है. रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार के राज में लूट-खसोट चरम पर है. पशुपालन सहकारिता विभाग में मंत्री का कोई पकड़ नहीं है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

चिंतन शिविर से बाहर निकलते ही कांग्रेसियों में हेमंत सरकार का कसीदा पढ़ने की होड़  

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe