जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक को अदालत में उपस्थित होने का दिया निर्देश
रांची : रांची के जल स्रोतों पर अतिक्रमण के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है. इसके अलावा जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के निदेशक को भी अगली सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है.
राज्य सरकार से कोर्ट ने पूछा है कि धुर्वा और कांके डैम का कितना एरिया था और कितना अतिक्रमण हुआ है. इसके अलावा रांची के अन्य जल स्रोतों पर अभी कितना अतिक्रमण हुआ है. बड़ा तालाब के मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने नगर निगम से पूछा है कि इतना समय बीतने के बाद भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट क्यों नहीं लगा है. उसकी क्या स्थिति है. मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी.
रिपोर्ट: प्रोजश दास
मोरहाबादी मैदान से दुकानदारों को हटाए जाने पर सरकार से जवाब तलब