Monday, August 4, 2025

Related Posts

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गरजे लालू, बोले- हमने कभी नहीं किया समझौता

पटना : पटना के होटल मोर्या में राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती बैठक में शामिल हुए. वहीं राबड़ी देवी बैठक में शामिल नहीं हुई. पार्टी के कई महत्वपूर्ण एजेंडों के साथ संगठन चुनाव के एजेंडों पर चर्चा हुई.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश की किसी भी पार्टी से राजद की औकात बहुत बड़ी है. लालू ने पटना में कहा कि आरजेडी का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है. हमने कभी समझौता नहीं किया. हमारी अध्यक्षता में पार्टी ने बहुत सफलता पाई है. हमारे नेताओं को हमेशा लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए. लालू ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अंग्रेज के रूप में आज देश पर राज कर रहा है. ऐसा पीएम हमलोगों ने पहले कभी देखा ही नहीं है.

लालू ने कहा कि मैं तीन चुनाव लड़ने से चूक गया पर तेजस्वी के नेतृत्व में सबने कमाल कर दिया. नीतीश कुमार के बारे में जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि आज बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह चौपट है. लालू ने कहा कि हम किसानों के आंदोलन को सैल्यूट करते हैं. किसान कभी झुके नहीं बल्कि सरकार को झुकना पड़ा. आज भी किसानों को सरकार पर संदेह है. लालू ने कहा कि देश भर में राजद का संगठन मजबूत हुआ है. सभी चाहते है कि पार्टी पूरे देश में चुनाव लड़े लेकिन अफसोस है कि संगठन के लोग बाहर जाते ही नहीं हैं. अलग अलग राज्यों में सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी.

विधान परिषद चुनाव पर लालू ने कहा कि यह चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है. स्थानीय निकाय में 80 फीसदी हमारे लोग चुने गए हैं. 24 सीटों में ज्यादा सीटों पर हम जीतकर आएंगे. लालू ने कहा कि सबको आपस में मिलकर बड़ी समझदारी से चुनाव लड़ना है. सदन में आने के लिए सब लड़ाई है लेकिन नेता आज सदन में बैठते ही नहीं हैं.

गठबंधन के साथियों को तेजस्वी ने दी नसीहत

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बैठक में नीतीश कुमार समेत कांग्रेस जैसे गठबंधन के साथियों को भी जमकर नसीहत दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश एक रहेगा या टूटेगा यह सबसे बड़ी समस्या है. राजद पहले राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी फिर गठबंधन का दौर चला तो हमने गठबंधन किया. धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के साथ कई राज्यो में भाग लिया.

कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष सम्भव नहीं- तेजस्वी

तेजस्वी ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस के बिना देश में विपक्ष सम्भव नहीं है पर क्षेत्रीय दलों को राज्यो में ड्राइविंग सीट पर रखना होगा. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी राजद है लेकिन बिहार में राजद को ही कमजोर किया जा रहा है जो कि नहीं चलने वाला. विधानासभा चुनाव में हमने कांग्रेस को 70 सीटें दी. हर लोग कहते हैं यह बहुत ज्यादा था. तेजस्वी ने कहा कि हम राष्ट्रीय मुद्दों पर केंद्र में साथ हैं तो बिहार में भी कांग्रेस को साथ देना चाहिए. राजद ने हमेशा त्याग किया है ऐसे में बीजेपी को रोकने के लिए राजद का समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्रीय पार्टी ने एनडीए के साथ कभी न कभी समझौता किया लेकिन राजद ने कभी भी एनडीए के साथ समझौता नहीं किया है.

रिपोर्ट: शक्ति

जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर लौटी झारखंड की टीम

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe