Highlights
जिले में एक साथ इतनी बाइक की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी- SDPO BN Singh
कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइक चोरी में संलिप्त कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों के कब्जे से तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत की 21 बाइक बरामद किया है. जिसमे यामाहा, पल्सर, केटीएम, हीरो आदि विभिन्न कंपनियों की 17 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी शामिल है.
सालों से बाइक चोरी के धंधे में सक्रिय यह चोर गिरोह के सदस्य चोरी करके मैकनिक के द्वारा मॉडिफाई कर लोहरदगा और आसपास के जिले, अंचल और ग्रामीण क्षेत्र में सस्ते दामों पर बेचते थे. शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह ने कुडू थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा के आदेश के बाद उनके नेतृत्व में टीम को गठित किया गया. जिसमें इंस्पेक्टर सीएम हांसदा, कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, पुअंनि सलन पॉल केरकेट्टा, सिदो मुर्मु, राधा रागिनी, सअनि संजय कुमार, रामदेव कुमार राय, राजकुमार बैठा, अलवीना लकड़ा के अलावा सशत्र बल के जवान शामिल थे.
टीम द्वारा चडरा स्कूल के समीप बाइक से आ रहे दो युवक आनंद उरांव और नीरज उरांव को डिटेन कर पूछताछ की गयी. इसके बाद राज खुलते गए. जिसके बाद लातेहार, घाघरा, सिसई और लोहरदगा शहर और विभिन्न गांव से कुल 21 बाइक बरामद की गयी.
ऐसे देता था घटना को अंजाम
उन्होंने बताया कि शातिर बाइक चोरों की यह टोली लोहरदगा और आसपास के कई जिलों से बाइक उड़ाते थे. ये लोग बाइक की चोरी कर उसे मॉडिफाई कर एवं उसका नम्बर बदल कर बिक्री करने का काम करते थे. पकड़ी गयी ज्यादातर बाइक का मॉडल बदल दिया गया है और उन्हें फर्जी नम्बर लगाकर चलाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि जिले में यह एक बार में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. इसके अलावा और भी कई बाइक चोरी करने की बात कबूली है. जिनकी शिनाख्त की जा रही है. गिरोह का मास्टर माइंड अभी भी फरार है. जल्द ही उसे भी दबोच लिया जायेगा. एसडीपीओ ने बताया कि इस उपलब्धि में कुडू थाना प्रभारी का अहम योगदान रहा. छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम को जिले के एसपी द्वारा पुरुस्कृत किया जाएगा.
आठ लोगों को भेजा गया जेल
मामले में गिरफ्तार कैरो थाना क्षेत्र के हन्हट गांव निवासी आनंद उरांव (19) पिता रामदेव उरांव, कुडू थाना क्षेत्र के ननतिलो गांव निवासी नीरज उरांव (20) पिता सुरेंदर उरांव, नितेश उरांव (20) पिता महावीर उरांव, लोहरदगा थाना क्षेत्र के कैमो केन टोली निवासी बबलू उरांव (21) पिता स्व भुनुवा उरांव, हिरही टोंगरी टोली निवासी छोटू बाखला (19) पिता सुरेश भगत, शुभम उरांव (20) पिता बारगी उरांव, ब्रह्मांडिहा करंज टोली निवासी विकास टाना भगत ( 21) पिता माया टाना भगत और कार्तिक उरांव (21) पिता बिरसा उरांव के खिलाफ कांड संख्या 10/2022 और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट: दानिश राजा