रांची: झारखंड के चार ज़िलों में इंटरनेट सेवा बाधित होने की ख़बर आ रही है. इंटरनेट सेवा बाधित की खबरें हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह से आ रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से जारी आदेश के बाद ये सेवा रोकी गई है. हालांकि अबतक इसकी पुष्टि नहीं हुई है और न ही इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. सेवा बाधित होने की वजह को लेकर भी अबतक खुलासा नहीं हुआ है. इसकी वजह से लोगों को कफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ये सेवा कब शुरू होगी इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
Ranchi : राजधानी रांची में हिंसा के बाद प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक