हेमंत सरकार के खिलाफ इरफान अंसारी ने खोला मोर्चा

Ranchi-सदर हॉस्पिटल रांची और रांची जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों की पुर्नबहाली की मांग को लेकर 9 मार्च को सदन में धरने पर बैठेंगे इरफान अंसारी.

डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा है कि सदर हॉस्पिटल रांची एवं जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से हटाए गए 155 सुरक्षाकर्मियों की मांग बिल्कुल जायज है.  पिछली सरकार ने इन 155 सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से हटा दिया था, अब हमारी सरकार है, लेकिन अब तक हमारी सरकार में भी इनकी पुर्नबहाली नहीं की किया जाना अफशोसजनक है.

पिछला विधान सभा सत्र में इस मांग को उठाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, अब तक कोई जवाब नहीं आया. ये सुरक्षाकर्मी काभी गरीब परिवारों से आते हैं. उनकी स्थिति दयनीय है. हमेशा मेरे आवास पर अपनी व्यथा बताते हैं. मैं उनकी पीड़ा और व्यथा को बर्दास्त नहीं कर सकता.

इन लोगों ने कभी भी सरकार का विरोध नहीं किया, हमेशा शांति पूर्वक अपनी मांग को रखते रहें हैं.  इस मामले में कई बार स्वास्थ्य सचिव से बात की गयी, लेकिन आज तक इस मामले का समाधान नहीं हुआ. इसलिए अब सदन में धरने पर बैठने का  निर्णय लिया गया है. मेरी कोशिश सिर्फ इनकी व्यथा को सामने लाने की है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =