जेएमएम महिला मोर्चा बाघमारा कमिटी ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कम्बल

धनबाद/बाघमारा : धनबाद/बाघमारा : झारखंड राज्य की हेमन्त सरकार अपनी कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं. जिसको लेकर जेएमएम महिला मोर्चा बाघमारा कमिटी ने लोगों के बीच जाकर सरकार द्वारा आमजनों के लिए किए गए कार्यों की जानकारी साझा की. बाघमारा के फुलारीटांड़ पँचायत में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान ठंढ के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लगभग 50 जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किये गए. जिसमे आधे दर्जन दिव्यांग भी लाभान्वित हुए. साथ ही राज्य सरकार द्वारा धरातल पर उतारे गए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं और उनसे लाभ पाने की जानकारी भी दी गयी. वहीँ सभी लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि किसी कारणवश अबतक योजनाओं के लाभ से वंचित हैं. वैसे लोग जेएमएम महिला मोर्चा के सदस्यों से सम्पर्क करें,उनतक लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा.

रिपोर्ट : सूरज

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + nine =