Ranchi– अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने नौकरी का तोहफा दिया है.
इन खिलाड़ियों में सुमन देवी, राजविंदर कौर, रश्मिता मिंज, शर्मिला देवी, इशिका चौधरी, बिच्छू देवी, दीपिका, बलजीत कौर अक्षता देखाले का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी भारत के विभिन्न राज्यों हरियाणा, पंजाब, मणिपुर, उड़ीसा, महाराष्ट्र से अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेती रही हैं. कइयों ने टोक्यो ओलंपिक में भी भाग लिया है.
इंडियन ऑयल ने नई खेल नीति के तहत इन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, जिससे कि भारतीय महिला हॉकी टीम भविष्य में और अच्छा खेल का प्रदर्शन करें.
इस अवसर पर भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा भी उपस्थित रहें, नरेंद्र ध्रुव ओलंपिक संघ के भी अध्यक्ष हैं.
इंडियन आयल कारपोरेशन के चेयरमैन एस. एम. वैद्य ने कहा कि सामाजिक जीवन में बदलाव लाने का खेल सबसे उपयोगी माध्यम है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ भी पुरुषों और महिला खिलाड़ियों में समानता लाने के लिए प्रतिबद्ध है.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के इस कदम को महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में बेहद अहम कदम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के इस कदम से महिला खिलाड़ियों में खेलों के प्रति समर्पण और भी मजबूत होगा.
रिपोर्ट- प्रोजेश