रांची : पिछले आठ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे जेपीएससी पीटी परीक्षा के सफल अभ्यर्थी गुलाम हुसैन की तबियत बिगड़ गई है. मौके पर पहुंची मेडिकल की टीम ने उनका टेस्ट किया. उसके बाद गुलाम हुसैन को रांची सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों के द्वारा उनका इलाज चल रहा है.
जेपीएससी अभ्यर्थियों ने मेडिकल टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुलाम हुसैन की तबियत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को बुलाया गया, लेकिन ये लोग दो घंटे के पहुंची. उसके बाद भी वे लोग जांच नहीं कर रहे थे. जब डॉक्टरों पर दवाब बनाया गया तब जाकर उन्होंने गुलाम हुसैन की जांच की. बताया जा रहा है कि जेपीएससी पीटी परीक्षा के सफल अभ्यर्थी गुलाम हुसैन की तबियत सुबह से ही बिगड़ गई थी, उसके बाद डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया. डॉक्टरों की टीम ने जांच करने के बाद उन्हें रांची सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. गुलाम हुसैन को तत्काल रांची सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भर्ती करा दिया है. वहीं रांची सदर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी इनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि सातवीं से दसवीं जेपीएससी पीटी परीक्षाफल रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (जेएसएसयू) के आंदोलन का आज 50वां दिन है.
जेपीएससी अध्यक्ष की राज्यपाल से मुलाकात, पत्रकारों से नहीं की कोई बात