सहरसा : शराब और शबाब के आदी थानेदार पर लेडी सिंघम ने बड़ी कार्रवाई की है.
सहरसा एसपी लिपि सिंह ने थानाध्यक्ष को कर्तव्यहीनता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है.
दरअसल मामला यह है कि सहरसा सदर थाना के थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद का एक वीडियो वायरल हुआ,
जिसमें थानाध्यक्ष पूर्ण शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और लड़कियों के साथ रंगरेलियां मना रहे हैं.
नगर थाना के थानाध्यक्ष जिनके ऊपर कानूनी रक्षा की जिम्मेदारी है और उनके द्वारा ही कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
यही नहीं जिस जिले की कमान लेडी सिंघम एसपी लिपि सिंह के हाथ में हो और डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे के हाथ हो,
वहां पर ऐसे कुकृत्य करने वाले थानाध्यक्ष को कितने वक्त तक थाने की जिम्मेदारी मिल सकती है.
बहरहाल इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि
सदर थानाध्यक्ष जय शंकर प्रसाद का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कर्तव्यहीनता और अनुसाशनहीनता की सीमा
को पार किया है. हम लोग शराबबंदी कानून को खुद विराम लगाते हैं, जबकि उनके द्वारा ऐसा किया जा रहा है.
तत्काल में उनको निलंबित किया जाता है और जय शंकर प्रसाद पर विभागीय प्रोसिडिंग चलेगी.
रिपोर्ट : राजीब झा