नालंदा : हिलसा बाजार में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े भाजपा नेता को गोली मारी कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में भाजपा नेता को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा कि भारतीय जनता पार्टी के कला एवं संस्कृति मंच के जिला संयोजक संजय सागर हिलसा बाजार स्थित अपने घर पर मौजूद थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार हत्या का प्रयास किया. जिसमे भजपा नेता गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार संजय सागर को एक गोली लगी है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है. पुलिस घटना के कारणों का भी पता लगाने में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद पूरे बाजार में भय का माहौल पैदा हो गया है.
बताया जा रहा कि हिलसा शहर के सैदा बाजार निवासी संजय सागर करीब दो दशक से भाजपा से जुड़े हैं. इन्हें पार्टी ने कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ का नालंदा जिला संयोजक बनाया गया है. गुरुवार को करीब 11:30 बजे सुबह वरुण तल के पास से वे अपने घर जा रहे थे. संजय सागर जैसे ही पुरानी शराब डिपो के पास पहुंचे कि एक बदमाश ने पीछे से उनपर गोली चला दी. गोली उनकी पीठ में लग गई. इसके बाद हाथ में पिस्टल लिए अपराधी गली से होते हुए भाग निकला.
रिपोर्ट : रजनीश किरण
भाजपा नेता की जमीन पर दबंगों ने चलाया जेसीबी, हथियार लहराकर कर्मियों से की मारपीट