नालंदा को मिलेगी राजगीर जू सफारी की सौगात, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी और कैबिनेट के कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज नालंदा के राजगीर में जू-सफारी का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना में से एक जु सफारी भी है जो 176 करोड़ रुपये की लागत से 191.12 हेक्टेयर में जू सफारी बनकर तैयार हो गया है. यह जु सफारी पार्क स्वर्ण गिरी पर्वत और बैभार गिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में निर्माण कार्य कराया गया है. यह जु सफारी सैलानियों के लिए रोमांच से भरा होगा. इसमें दर्शक शेर और बाघ को खुले में विचरण करते हुए और दहाड़ मारते देख पाएंगे.

बताया जाता है कि पटना के जू से 35 जानवर राजगीर जु सफारी में मंगाया गया है. जबकि बंगाल और गुजरात जु से भी शेर और बाघ लाए गये हैं. नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पर्यटकों को एक और तोहफा मिलने जा रहा है. इस बार जू सफारी के रूप में देशी विदेशी पर्यटकों के लिए मिलने जा रही है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना में से एक जु सफारी भी है जो 176 करोड़ रुपये की लागत से 191.12 हेक्टेयर मे जू सफारी बनकर तैयार हो गया है.

यह जु सफारी पार्क स्वर्ण गिरी पर्वत और बैभार गिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में निर्माण कार्य कराया गया है. जो जु सफारी पार्क पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. यह जु सफारी में सैलानियों के लिए रोमांस से भरा होगा. इसमें दर्शक शेर और बाघ को खुले में विचरण करते हुए और दहाड़ मारते नजर आयेंगे. जबकि पर्यटक बंद गाड़ियों में बैठकर इन जानवरों को देख सकेंगे.

रिपोर्ट: रजनीश

तेलंगाना में बिहारी मजदूरों की हुई मौत पर सीएम नीतीश ने जताया दुख, 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − four =