Friday, August 8, 2025

Related Posts

राज्य में नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, प्रशासनिक ढांचे में उलटफेर

राज्य में नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला

Ranchi-राज्य में नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला-गृह कारा एवं आपदा  प्रबंधन विभाग के राज्य के नौ

आईपीएस का तबादला करने की अधिसूचना जारी की है.

राज्य सरकार के अवर सचिव शैलेन्द्र कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना में वाई. एस.

रमेश पुलिस अधीक्षक, गोड्डा को स्थानान्तरित कर अगले आदेश तक  माननीय राज्यपाल के परिसहाय के रुप

में कार्य करने का आदेश निर्गत किया गया है. जबकि समादेष्टा  जमशेदपुर के रुप में कार्यरत अशुंमन कुमार

को स्थानान्तरित कर पुलिस अधीक्षक, रांची के रुप में पदस्थापित किया गया है.

राज्यपाल के परिहास अमन कुमार  को स्थानान्तरिक पर पुलिस अधीक्षक, खूंटी के रुप में पदस्थापित किया गया है.

आशुतोष शेखर पुलिस अधीक्षक, खूंटी को पुलिस अधीक्षक चाईबासा, सुभाष चन्द्र जाट पुलिस अधीक्षक,

नगर जमशेदपुर को पुलिस अधीक्षक, देवघर के रुप में पदस्थापित किया गया है.

आर. राजकुमार पुलिस अधीक्षक नगर धनबाद को पुलिस अधीक्षक लोहरदगा और सौरव पुलिस अधीक्षक,

नगर रांची को पुलिस अधीक्षक सिमडेगा के रुप में पदस्थापित किया गया है.

इस प्रकार प्रशासनिक ढांचे में बड़ा उलटफेर किया गया है.

रिपोर्ट- मदन

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

पूर्व मंत्री राजा पीटर को राहत देने से कोर्ट का इनकार, अवैध खनन करने वालों को संरक्षण दे रही है सरकार- ट्रिब्यूनल

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe