दिल्ली : यूपी इलेक्शन से पहले कानपुर को आज पीएम नरेंद्र मोदी मेट्रो ट्रेन का तोहफा देंगे. पीएम मोदी इस दौरान मेट्रो में यात्रियों के साथ सफर भी करेंगे. वहीं कानपुर में आईआईटी के दीक्षांत समारोह में भी प्रधानमंत्री भाग लेंगे. पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के उद्धाटन और आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से रवाना होंगे. इधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कानपुर में उनके साथ मौजूद रहेंगे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी सभी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, शहरी गतिशीलता में सुधार करना प्रधानमंत्री के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक रहा है. कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन इस दिशा में एक और बड़ा कदम है. यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड है.
इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी उपस्थित रहेंगे. बता दें, पिछले साल 15 नवंबर 2019 को सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य की शुरूआत की थी. इसके बाद दो साल के भी कम समय में 10 नवंबर 2021 को सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन की शुरूआत की.
राम मंदिर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री Film , PM मोदी भी आयेंगे नजर