मनईटांड़ में बोकारो पुलिस ने कर दी युवक की पिटाई
धनबाद : सिविल ड्रेस में युवक को पीटना पुलिस को पड़ गया महंगा : धनबाद शहर के धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मनईटांड के कुम्हार पट्टी में मंगलवार की देर शाम बोकारो पुलिस
के चार जवानों ने सिविल ड्रेस में आकर एक स्थानीय युवक की पिटाई कर दी.
वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. लेकिन अचानक पिटाई पुलिस वालों को भारी पड़ गयी और लोगों ने
अपहरण कर्ता समझ लिया और चारों को दौड़ा दिया, और एक को दबोच लिया.
इससे पूर्व चार अज्ञात युवकों द्वारा उक्त स्थानीय युवक की जबरन मारपीट देख और परिवार की महिलाओं
की शोरगुल होने पर मोहल्ले वालों की भीड़ जुट गई. जिसे देखकर चारों युवक मौके से फरार होने की कोशिश की.
इस दौरान मोहल्ले के एक भाग में अंधेरा होने की वजह से आरोपी युवक भागने के दौरान नाली में गिर पड़ा.
जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आई. उसी क्रम में मोहल्ले वाले भी वहां जुट गए और उक्त युवक को दबोच लिया.
जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और थाने ले गई.
इधर मोहल्ले वालों का कहना है कि चारों युवक मोहल्ले में आए थे और वहां से एक व्यक्ति को जबरन उठाकर ले जाने की फिराक में थे.
मालूम हो कि मोहल्ले में मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार को ही संपन्न हुआ था.
जिसके बाद मोहल्ले के लोग बैठकर पूजा पाठ के खर्चे के बाबत बैठक कर रहे थे.
इसी दौरान घटना होने से पूरे मोहल्ले में भय और दहशत का माहौल बन गया है.
चर्चा है कि चारों अज्ञात युवक बोकारो निवासी हैं.
जिसमें एक युवक ने नाली में गिरने के बाद उपस्थित भीड़ को अपना पुलिस आई कार्ड दिखाया.
इस बावत मोहल्ले वालों का कहना है कि अगर चारों युवक पुलिस विभाग से संबंधित थे, तो फिर अपराधियों
जैसा घटना को अंजाम किस मकसद से देने के लिए आए थे.
हालांकि बगैर कैमरे के सामने आए पुलिस ने बताया कि मिलते जुलते शक्ल के एक अपराधी को पकड़ने
के लिए पुलिस ने स्पाई लगाया था.
स्पाइ धोखा खा गया और गलत व्यक्ति की सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस ने सिविल वर्दी में आकर युवक की पिटाई कर दी हालांकि यह पिटाई उसे महंगी पड़ गयी.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल