Lohardaga– पुलिस ने बुलबुल के जंगल में सर्च अभियान के दौरान 5 लाख का इनामी नक्सली बालक गंझु को मार गिराया है. नक्सलियों और पुलिस के बीच करीबन सौ राउंड गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली बुलबुल पहाड़ की ओर भागने की कोशिश करने लगे. इस बीच पुलिस ने नक्सली बालक गंझू को मार गिराया. बालक गंझू पांच लाख रुपये का घोषित इनामी नक्सली था.
बताया जा रहा है कि नक्सली नाले में पानी लेने के लिए उतरे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर फायरिंग की शुरुआत कर दी. जवाब में पुलिस ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग की शुरुआत की.
सूत्रों का कहना है कि कई दिनों से चलाये जा रहे सर्च अभियान के कारण नक्सली भूख और प्यास से छटपटा रहे हैं. उनके सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गयी है. गांव से उनका सम्पर्क टूट चुका है, सबसे बड़ी समस्या पानी की है. खान और पानी की खोज में नक्सली जंगल से निकलना की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पुलिस की कोशिश उनको इसी जंगल में घेरे रखने की है. इसके पहले भी इस सप्ताह बुलबुल के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ हो चुका है.
इस सर्च अभियान में सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन, सैट झारखंड जगुआर और जिला पुलिस बल के अधिकारी और जवान शामिल हैं.
रिपोर्ट- दानिश