Patna– मीठापुर ओवर ब्रिज पर पुनपुन लेन का काम आज से फिर शुरू कर दिया गया. पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान शुरू किया है.
अभियान शुरू होते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस अभियान में कई घरों पर बुलडोजर चल सकता है. ऐसे में लोगों ने अपने-अपने आशियाने को तोड़े जाने का विरोध करना शुरू कर दिया है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई थी, तब भी स्थानीय लोगों ने विरोघ किया था.