Saturday, August 2, 2025

Related Posts

नवरात्र को लेकर बाबा बैजनाथ धाम में विशेष पूजा

देवघर : नवरात्रि को लेकर बाबा बैजनाथ धाम में कलश स्थापना को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गई. पंडा ने बताया कि मां दुर्गा की उपासना का पावन पर्व नवरात्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. मां के नौ रूपों की पूजा उपासना कर भक्त व्रत रखेंगे. पुराणों के अनुसार मां दुर्गा और महिषासुर के बीच नौ दिनों तक युद्ध चला था और दसवें दिन माता रानी ने राक्षस का वध किया था. तभी से नवरात्र मनाया जाता है.

इस साल नवरात्र 7 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक रहेंगे. इस बार तृतीया और चतुर्थी तिथि एक साथ पडऩे की वजह से नवरात्र आठ दिन का हैं. 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. गुरुवार से नवरात्र शुरू होने के कारण मां दुर्गा की सवारी पालकी या डोली होगी, जो शुभफलदायी मानी जाती है. शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन होने के कारण मां दुर्गा की सवारी हाथी होगी.

रिपोर्ट : कुलवन्त कुमार

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe