Dhanbad- बैंक मोड़ टैक्सटाइल मार्केट के पीछे एक खंडहरनुमा आवास के पास एक कुंए में शव मिलने से बैंक मोड़ में सनसनी मच गई है.
बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह कचरा चुनने वाले की शव पर नजर पड़ी. शव मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंच शव को कुंआ से बाहर निकाला. काफी दिनों से कुंआ में पड़े रहने के कारण शव पूरी तरह क्षत-विक्षप्त हो चुका है. स्थानीय लोगों द्वार शव की पहचान नहीं हो पा रही है.
बताया जा रहा है कि रे टॉकीज की चहारदीवारी से सटे टेक्सटाइल मार्केट के पीछे एक खंडहरनुमा आवास यह कुंआ है. यह काफी सुनसान इलाका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट- राजकुमार
गिरिडीह : सरिया के कुएं से मिला दो गायब बिरहोर मजदूरों का शव