जमशेदपुर : रविवार को झारखंड में माओवादियों द्वारा बुलाये गये बंदी का असर जमशेदपुर में नहीं दिखा. आपको बता दे कि यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर माओवादियों के बिहार रीजनल कमेटी ने झारखंड, बिहार, यूपी और उत्तरी छत्तीसगढ़ में बंद बुलाया.
लेकिन इस बंदी का असर जमशेदपुर में कम देखा गया, सामान्य दिनों की तरह बस स्टैंड से बसों का परिचालन होता रहा. लंबी दूरी की बसों के लिये अपने समय पर टिकट काउंटर खुले रहे.
स्टैंड के संचालक और ड्राइवर ने कहा कि बंदी का असर झारखंड में नहीं है, जमशेदपुर से रांची, धनबाद, बोकारो समेत अन्य जगहों पर बसों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह चल रहा है. इसके अलावे दूसरे राज्यों के लिये भी बसें अपने समय अनुसार चली.
रिपोर्ट : लाला ज़बीन