Thursday, July 3, 2025

Related Posts

वर्ष 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, सूतक काल शुरू

गोड्डाः भारत समेत दुनिया के कई देशों में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. और सबसे खास बात यह है कि यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण है. पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वी भागों में दिखाई देगा. जबकि अन्य हिस्सों में...

गोड्डाः भारत समेत दुनिया के कई देशों में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है.और सबसे खास बात यह है कि यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण है.पूर्ण चंद्र ग्रहण भारत के पूर्वी भागों में दिखाई देगा.जबकि अन्य हिस्सों में आंशिक चंद्रग्रहण नजर आएगा.कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट पर लाखों लोग गंगा स्नान करते हैं.पंडित नितेश कुमार मिश्रा के मुताबिक इस बार यहचंद्रग्रहण भरनी नक्षत्र एवं मेष राशि पर लग रहा है.चंद्र ग्रहण की आंशिक चरण की शुरुआत लैटिन अमेरिकाके कुछ देशों से होगी. लैटिन अमेरिका मेंआंशिक ग्रहण की शुरुआत भारतीय समयानुसार लगभग2 बजकर 39 मिनट पर होगी.भारत में 6 बजकर 20 मिनट पर ग्रहण समाप्त हो जायेगाआंशिक ग्रहण भारत में 6 बजकर 20 पर समाप्त हो जाएगा, जबकि उप छाया ग्रहणदुनियाभर में 7 बजकर 27 पर समाप्त होगा.यह ग्रहण अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण के रूप में दिखेगा.जबकि भारत के कुछ हिस्सों में पूर्ण और अधिकतर हिस्सों मेंआंशिक चंद्रग्रहण दिखाई देगा. गोड्डा समेत पूरे झारखंड में इसचंद्रग्रहण को चंद्रोदय होने के साथ देखा जा सकेगा.अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय का समय अलग-अलग रहता है.जिस कारण देश में एक साथ चंद्रग्रहण नहीं देखा जा सकेगा.सभी जगह अलग-अलग समय पर चंद्र ग्रहण दिखाई देगा.चंद्र ग्रहण में सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है.सूतक के दौरान मंदिरों में प्रवेश करना, मूर्ति स्पर्श करना,भोजन करना व यात्रा करना वर्जित है. ग्रहण जहां दृश्यमान होता है वहीं पर सूतक लागू होता है. पंडित नितेश मिश्रा ने बताया कि मिथिला पंचांग के अनुसार चंद्रग्रहण शाम 4 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होकर 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. वहीं बनारसी पंचांग के अनुसार 5 बजकर 09 मिनट से शुरू होगा और 6 बजकर 19 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. रांची में शाम 5 बजकर 03 मिनट पर चंद्र ग्रहण की शुरुआत और 6 बजकर 20 मिनट पर इसका समापन होगा. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत समेत दक्षिणी यूरोप, पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका,दक्षिणीअमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक और हिंद महासागर में देखने को मिलेगा। भारत में यह चंद्रग्रहण गोड्डा, देवघर, दुमका, रांची, भागलपुर पटना, कोलकाता, सिलीगुड़ी और गुवाहाटी में दिखाई देगा.